About Me

My photo
किसी भी संस्थान के पूर्ववर्ती छात्रों की पेशेवर सफलता उस संस्थान से मिलने वाली उपाधि का मोल तय करती है। इसके अलावा दूसरी बातें भी हैं, लेकिन ये उपाधि का मोल तय करने में सबसे अहम यही है। लेकिन सिक्के का दूसरा पहलु ये है कि उपाधि का मोल पूर्ववर्ती और वर्तमान सभी छात्रों की सफलता का आधार तय करता है। समझने की कोशिश करिए। ...जोशारू, हमारे-आपके भविष्य को सीधा प्रभावित कर सकता है...

Friday, December 31, 2010

वक्त से तेज खबरों का साल

भारतीय मीडिया के लिए यह साल तकरीबन ‘डिकेंसियन’ रहा : ‘गुजरा हुआ वक्त बेहतरीन था, लेकिन शायद वह बदतरीन भी था’ (चाल्र्स डिकेंस के उपन्यास अ टेल ऑफ टू सिटीज का प्रसिद्ध वाक्य)।

एक मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा, एक केंद्रीय मंत्री को अपना पद छोड़ना पड़ा, वरिष्ठ राजनेताओं के घर पर छापे मारे गए : ऐसा पिछली बार कब हुआ था, जब भारतीय मीडिया के खाते में एक ही साल में इतनी सारी ‘कामयाबियां’ दर्ज हों? लेकिन जब हम पत्रकारिता के इस सख्त और गैरसमझौतावादी रुख का जश्न मना रहे थे, तभी नीरा राडिया के टेप्स सामने आए और तस्वीर बदल गई। चंद माह पहले तक देश के सत्ता तंत्र को आड़े हाथों लेने के लिए मीडिया की पीठ थपथपाई जा रही थी, लेकिन अब उसे सत्ता का साझेदार करार दिया जा रहा है। सच्चाई, जैसा कि अक्सर होता है, इन दोनों स्थितियों के बीच में है।

एक अर्थ में भारतीय मीडिया का यह उत्थान और पतन लगभग अवश्यंभावी था। पिछले एक दशक की अवधि में हमारे समाचार मीडिया ने लंबा सफर तय किया है। वर्ष 2000 में केवल एक न्यूज चैनल को सरकार की हरी झंडी थी। आज देश में 500 से ज्यादा चैनल हैं, जिनमें से एक तिहाई न्यूज चैनल हैं। सौ से भी ज्यादा चैनल सरकारी अनुमति की प्रतीक्षा कर रही हैं। इसमें रोजाना बिकने वाली अखबारों की करोड़ों प्रतियों और 80 लाख इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को भी जोड़ लें तो हमारे सामने समाचारों से संचालित होने वाले एक समाज की छवि उभरती है। जब इतने बड़े पैमाने पर खबरों का उपभोग होता हो तो मीडिया को हमारी जिंदगी में एक ‘लार्जर दैन लाइफ’ भूमिका निभानी ही है।

दो सप्ताह पहले अहमदाबाद में एक न्यूज सेमिनार में जरा गुस्साए हुए श्रोताओं में से एक ने मुझसे पूछा : ‘क्या आप मीडियावाले अपने आपको खुदा समझते हैं?’ मैंने फौरन कहा कि मैं नश्वर मनुष्य हूं, लेकिन मुझे यह भी महसूस हुआ कि दलीलें देने का कोई फायदा नहीं है। समाचार उपभोक्ता मीडिया से यह उम्मीद करते हैं कि वे देश की ढेरों समस्याओं का समाधान कर देंगे, फिर चाहे वह भ्रष्टाचार हो, आतंकवाद हो या फिर उनके पड़ोस में फैली गंदगी की सफाई करवाना ही क्यों न हो। लेकिन इसी मीडिया से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह थोड़ी विनम्रता बरते, अपने हठ और दुराग्रह को त्याग दे और प्रसिद्धि की चकाचौंध से अपने को दूर रखे।

नए मीडिया के सामने यह मुश्किल विकल्प रखा गया है कि वह या तो खुद को अवाम का नया मसीहा सिद्ध करे या फिर करोड़ों समाचार उपभोक्ताओं का एक गुलाम बनकर रह जाए, जिसका अपना कोई चेहरा नहीं है।
हममें से कुछ पत्रकार इन विरोधाभासी अपेक्षाओं में उलझकर रह गए हैं। अब न्यूज एंकरों के लिए यह असामान्य बात नहीं रह गई है कि वे हर रात टीवी चैनल पर जज, ज्यूरी या जल्लाद की भूमिका निभाएं।

अब पत्रकार खबरों के ‘निर्लिप्त’ और ‘निरपेक्ष’ पर्यवेक्षकभर नहीं रह गए हैं। पत्रकारों ने अपने लिए अब यह विशेष अधिकार प्राप्त कर लिया है कि हम ‘देश’ की आवाज बनें। उन्हें इस बात से शायद फर्क नहीं पड़ता कि कुछ लोगों के भिन्न विचार भी हो सकते हैं। चैट शो के गुरु लैरी किंग ने बहुत संक्षेप में न्यूज टेलीविजन का नया मंत्र दिया है : ‘सभी चैट शो के होस्ट अपना ही इंटरव्यू लेते हैं। शो के मेहमान तो महज एंकरों को सहारा देने के लिए होते हैं।’

कभी-कभी हम पत्रकार पवित्रता का लबादा ओढ़ लेते हैं और समाचार के मंच से उपदेश देना शुरू कर देते हैं। लेकिन यह मुसीबत को बुलावा देने जैसा है। क्योंकि बाद में जब मीडिया अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पाता, तब उस पर जवाबी हमला बोले जाने में देर नहीं लगती। नीरा राडिया टेप्स के प्रकाशन के बाद ठीक यही हुआ है। ब्लॉग और अन्य माध्यमों में मीडिया के प्रति काफी गुस्सा जताया जा रहा है। लगता है यह गुस्सा एक निराशा का परिणाम है, क्योंकि मीडिया को देश का पहरेदार माना जाता है। अगर मीडिया जनता का प्रवक्ता है तो जनता भी यह मानती है कि उसे मीडिया को कठघरे में खड़ा करने का अधिकार है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि अगर हमारी निजी बातचीतों को सार्वजनिक कर दिया जाए तो हममें से अधिकतर लोग असहज अनुभव करेंगे। चूंकि मीडिया समाज के लिए उत्तरदायित्व के ऊंचे मानक तय करता है, लिहाजा उससे भी यह अपेक्षा की जाती है कि वह खुद भी इन्हीं मानदंडों पर खरा उतरेगा।

देखा जाए तो एक मायने में यह एक सकारात्मक परिवर्तन है। पिछले दशक में हुई मीडिया क्रांति के दौरान खबरों की उन्मादी प्रतिस्पर्धा में पत्रकारिता के नियम-कायदों को ताक पर रख दिया गया। सतही और अक्सर साक्ष्यहीन आरोपों को बिना किसी मानहानि के भय के प्रसारित कर दिया गया या अखबार में छाप दिया गया। जब समाचार महज एक घंटे बाद इतिहास बनकर रह जाएं तो सच्चाई सनसनी के आगे घुटने टेक देती है। यह मीडिया की विश्वसनीयता के लिए एक चिंतनीय स्थिति है। भ्रष्ट तंत्र को उसकी नींद से जगाने के लिए हम कई बार ‘मीडिया ट्रायल’ की जरूरत महसूस करते हैं, लेकिन अगर ‘मीडिया ट्रायल’ अपने आपमें एक साध्य बनकर रह जाए, यदि समाचार व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों के जरिए बनकर रह जाएं, तो यह हमारी पेशेवर निष्ठा के लिए भी एक खतरा होगा।

इसीलिए अगर राडिया टेप्स के प्रकाशन के बाद हो रही मीडिया की आलोचना उसे अपनी कार्यप्रणाली में जरूरी सुधार करने को मजबूर करती है तो हमें इसका स्वागत करना चाहिए। मीडिया के उदय ने पत्रकारों को जमीनी हकीकत से दूर कर दिया था। हम अपने संस्थान से जुड़ी जिम्मेदारियां भी भूल गए। हम भूल गए कि हम मुक्त पत्रकारिता नामक एक संस्था के दास हैं। हमारा काम पत्रकारिता के आदर्शो का निर्वहन करना है, अपने व्यक्तिगत हितों की पूर्ति करना नहीं और राजनीतिक या कॉपरेरेट हितों की पूर्ति करना तो कतई नहीं।

फिर भी हमें याद रखना चाहिए कि मीडिया में चाहे कितनी ही बुराइयां क्यों न हों, लेकिन कुछ लोगों के आधार पर समूचे मीडिया को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। मीडिया में सैकड़ों प्रतिबद्ध और ईमानदार पत्रकार भी हैं, जो बिना किसी डर या पक्षपात के हम तक सही खबर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इन्हीं लोगों के कारण पत्रकारिता की भावना आज भी जीवित है।

पुनश्च : राडिया टेप्स के प्रकाशन के बाद हाल ही में कराए गए एक पोल में ९७ फीसदी लोगों ने कहा कि वे पत्रकारों का भरोसा नहीं करते। एक अन्य पोल में मीडिया को रियल एस्टेट एजेंटों और राजनीतिज्ञों से कुछ ही विश्वसनीय बताया गया। नए साल में हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि हम मीडिया के प्रति लोगों के मन में बनी विश्वसनीयता की खाई को पाटने का प्रयास करें।
लेखक:
राजदीप सरदेसाई ( सीएनएन 18 नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ हैं।)

खबर देने वाले खुद बने खबरों का हिस्सा

प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है और खबरों की खबर रखने वाले मीडिया के कई लोगों ने इस वर्ष खुद भी खबरों में जगह बनाई. विज्ञान पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ भारतीय पत्रकार पल्लव बागला को सैन प्रांसिस्को में 16 दिसंबर को एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित डेविड पर्लमैन अवॉर्डं से नवाजा गया. डेविड पर्लमैन अवॉर्ड फॉर एक्सि‍लेंस इन साइंस जर्नलिज्‍म हर साल अमेरिकन जियो पिजीकल यूनियन की ओर से प्रदान किया जाता है. विश्व की सबसे बड़ी समाचार संस्थाओं में से एक सीएनएन ने अपने वार्षिक हीरो ऑप द ईयर पुरस्कार के शीर्ष दस दावेदारों में इस साल एक भारतीय को भी चुना.

भारत के
29 वर्षीय शेप नारायण कृष्णन को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार के दावेदार शीर्ष दस नामों में शामिल किया गया. सामान्य आदमी जो विश्व को बदल रहे हैं की भावना के तहत दिए जाने वाले इस पुरस्कार में कृष्णन के चयन का मुख्य कारण उनके द्वारा चलाई जा रही एक गैर लाभकारी संस्था है, जिसके माध्यम से वे बेघर और निस्सहाय लोगों की सेवा करते हैं.

न्यूयार्क में आठ अगस्त को न्यूजवीक के भारतीय मूल के संपादक परीद जकारिया ने यहूदी समूह एंटी डीपेमेशन लीग द्वारा दिया गया अवार्ड
, समूह के ग्राउंड जीरो मस्जिद के प्रति विरोध को लेकर लौटाया. इस साल जुलाई में भारत में जम्मू कश्मीर सरकार ने मीडिया के कामकाज पर पाबंदी लगा दी, जिसका दक्षिण एशि‍या मीडिया आयोग (सापमा) के भारतीय चैप्टर सहित प्रमुख पत्रकार संगठनों ने विरोध किया. मीडिया संबंधी संगठन रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के अनुसार, बीते बरस में पाकिस्तान में कम से कम 12 पत्रकार मारे गए. श्रीलंका सरकार ने देश की छवि खराब करने के आरोप में 29 जनवरी को स्विट्जरलैंड की एक पत्रकार का वीजा निरस्त कर दिया और उसे 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा.
30 जनवरी को श्रीलंका की पुलिस ने विपक्ष समर्थक अखबार लंका के संपादक को हिरासत में लेने के बाद अखबार के कार्यालय को सील कर दिया. अखबार में सरकार के एक शीर्षस्थ अधिकारी की आलोचना करते हुए खबरें प्रकाशित की गईं थीं. लंका देश की मुख्य विपक्षी पार्टी मार्क्‍सवादी जेवीपी से संबंधित है. 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने मीडिया के खिलाप मानहानि याचिका दायर की. जुमा ने यह मामला मीडिया द्वारा उनकी तुलना कथित रूप से 19वीं सदी के विवादास्पद जुलू योद्धा से किए जाने को लेकर दायर किया. वर्ष 2006 से लेकर अब तक 68 वर्षीय दक्षिण अप्रीकी नेता जुमा मानहानि के मामले में 11 याचिकाएं दायर कर चुके हैं. 2006 में वह उप राष्ट्रपति थे.

अलकायदा की शुरूआत से पहले ओसामा बिन लादेन का साक्षात्कार लेने वाले सऊदी पत्रकार जमाल खासहोग्गी ने
16 मई को अल वतन अखबार के प्रधान संपादक के पद से इस्तीपा दे दिया. खासहोग्गी को अल वतन समाचार पत्र को प्रगतिशील ताकतों का समाचार पत्र बनाने का श्रेय जाता है. जुलाई में ट्विटर पर, दिवंगत शिया मौलवी और हिजबुल्ला नेता मोहम्मद हुसैन पदलल्लाह की तारीफ करना सीएनएन की एक वरिष्ठ संपादक ओक्ताविया नस्र को महंगा पड़ा और आठ जुलाई को उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. ओक्ताविया नस्र पश्चिम एशि‍याई मामलों की वरिष्ठ संपादक थीं. उन्होंने ट्विटर पर हिज्बुल्ला के दिवंगत नेता पदलल्लाह के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया था, जिसे अमेरिका ने आतंकी संगठनों की सूची में डाल रखा है.