About Me
- जोशारू.....
- किसी भी संस्थान के पूर्ववर्ती छात्रों की पेशेवर सफलता उस संस्थान से मिलने वाली उपाधि का मोल तय करती है। इसके अलावा दूसरी बातें भी हैं, लेकिन ये उपाधि का मोल तय करने में सबसे अहम यही है। लेकिन सिक्के का दूसरा पहलु ये है कि उपाधि का मोल पूर्ववर्ती और वर्तमान सभी छात्रों की सफलता का आधार तय करता है। समझने की कोशिश करिए। ...जोशारू, हमारे-आपके भविष्य को सीधा प्रभावित कर सकता है...
Friday, September 10, 2010
पत्रकारिता विभाग
रांची युनिवेर्सिटी के पत्रकारिता विभाग का बड़ा ही पुराना इतिहास रहा है. यहाँ से तालीम हासिल कर कई छात्र आज देश और दुनिया में नयी क्रांति ला रहे हैं. ऐसा नहीं है की यहाँ से जितने भी छात्र पास हो चुके हैं वो पत्रकारिता में ही अपना लोहा मनवा रहे हैं बल्कि हर किसी क्षेत्र में अपनी पहचान दर्ज करा रहे हैं. शुन्य से शुरू हुआ इस विभाग का सफ़र आज काफी विस्तृत हो चूका है. आज सिर्फ झारखण्ड के ही नहीं बल्कि अन्य दुसरे प्रदेश के छात्र भी इस विभाग में विद्या अर्जन कर रहे हैं. पहले यहाँ सिर्फ बीजेएमसी का ही पठन-पाठन होता था लेकिन छात्रों की बढती रूचि को देखते हुए आज यहाँ एम्जेएम्सी की भी पढाई शुरू हो चुकी है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment