|
सुधीर कुमार |
सुधीर कुमार हमार टीवी में झारखण्ड के हेड बनाये गए. महज ४ साल पहले srtinger के पद से पत्रकारिता के दुनिया में कदम रखने वाले सुधीर ने बड़े ही कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि अर्जित की है. पहले भी सुधीर बतौर रिपोर्टर/सब एडिटर हमार में कार्य कर चुके हैं. लेकिन कुछ कारणों से चैनल बंद हो गया था. लेकिन जब चैनल पुनः शुरू होने को है तब इनकी पिछली सभी कार्यकुशलता को देखते हुए इस बड़े पद का भर सौपा गया.
जोशारू अपने सभी सदस्यों की ओर से सुधीर को शुभकामनायें दे रहा है. तथा मंगल भविष्य की कामना करता है.
सर को मेरी तरफ से भी ढेर सारी सुभकामनाएँ भेज दीजिए...
ReplyDeleteभारतीय ब्लॉग लेखक मंच
ReplyDeleteकी तरफ से आप, आपके परिवार तथा इष्टमित्रो को होली की हार्दिक शुभकामना. यह मंच आपका स्वागत करता है, आप अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
भारतीय ब्लॉग लेखक मंच